Hindi, asked by nitinbhatnagar053, 1 month ago

purani pidhi Ke Log nayi pidhi ko aage kyon nahin aane dete pidhiya aur gathiya paath ke Aadhar per Apna Uttar dijiye​

Answers

Answered by LakshayPalSingh
2

Answer:

“पीढियाँ और गिट्टियाँ” पाठ ‘हरिशंकर परसाई’ द्वारा रचित एक व्यंगात्मक रचना है। इस पाठ में हरिशंकर प्रसाद ने दो पीढ़ियों के बीच संघर्ष को व्यंग्यात्मक रूप में प्रस्तुत कर अपनी बात कहने का प्रयास किया है। पीढ़ियाँ और गिट्टियाँ कहानी में एक ओर वृद्धों की बढ़ती आयु को लेकर उनके मन में दबी इच्छाओं को उद्घाटित करता है तो दूसरी ओर अगली युवा पीढ़ी के मनोभावों को भी प्रदर्शित करता है, जो वृद्धों द्वारा युवाओं पर उनकी जीवन-शैली पर रोक-टोक से परेशान हो जाते हैं। इस तरह इस पाठ में दो पीढ़ियों के बीच वर्चस्व को लेकर एक संघर्ष प्रस्तुत होता है। यह पूरा पाठ एक व्यंग्यात्मक रूप में और आम बोलचाल की भाषा में लिखा गया है।

उदाहरण के लिये आज के समय में पुरानी पीढ़ी किताबों, पत्र-पत्रिकाओं में अपने ज्ञान का संसार खोजती है, जबकि नयी पीढ़ी मोबाइल, टैबलेट, लैपटाप में अपना ज्ञान संसार खोजती है। दोनों में अपनी-अपनी विधा को श्रेष्ठ मानते हैं।

if this was helpful, please support me

my yt chnl "Virorama channel", please sub(support)

Thanks and have a nice day.

Answered by rainkhan2007
1

Answer :

गलती किसी की नहीं है

Explanation:

पुरानी पीढ़ी के लोगो ने अपनी जिंदगी में जितना देखा उतना ही जाना वोह तोह हम और आप है जो आज के समय में पांच हज़ार - दस हज़ार की नौकरी नहीं करना चाहते

क्यों

क्युकी जितनी पढाई की ठीक है नॉलेज होना अच्छी बात

लेकिन अपना हुनर दिखाना उससे भी अच्छा जो की नयी पीढिय आज कल कर रही है

पूरानी पीढ़ी गलत नही है

नयी पीढ़ी कुछ अलग नही है

धन्यवाद!!

Similar questions