Hindi, asked by prachipandey0620, 5 months ago

purano ke anusar tridev kya karte the.?​

Answers

Answered by sanchita449
33

Answer:

हिन्दू दर्शनशास्त्रों में ३ प्रमुख देव बताये गये है जिसमें ब्रह्मा सृष्टि के सर्जक, विष्णु पालक और महेश विलय करने वाले देवता हैं। ... हिन्दू विश्वास के अनुसार हर वेद ब्रह्मा के एक मुँह से निकला था। भगवती सरस्वती ब्रह्मा जी की पत्नी हैं। ब्रह्मा के छः पुत्र थे- सनकादिक ऋषि,नारद व दkha

Answer:

ब्रह्मा का संबंध विद्वता से है और समाज का ऊंचा तबका उनसे जुड़ा है। उनके सारे काम खास लोगों के लिए हैं और खास लोग ही उनके आस-पास रहते हैं।

विष्णु आम आदमी के लिए हैं। हर वर्ग इनसे जुड़ सकता है। कभी राम तो कभी कृष्ण बनकर सभी के काम आए हैं। फिर आते हैं शिव। अपना कुछ नहीं। जो दे सकते थे, समाज को दे दिया और जिस दिन ध्वंस करना हो तो वह भी शिव करते हैं। तो ब्रह्मा के काम कुछ खास लोगों के लिए हैं, विष्णु के आम लोगों के लिए और जब काम तमाम करना हो तो शिव आ जाते हैं।

ये तीनों पात्र यदि हमारे भीतर उतर आएं तो जब खास लोगों में होंगे तो अहंकार नहीं आएगा, आम लोगों को सेवाभाव से जोड़ सकेंगे और जब सबकुछ छोड़ना हो तो वैराग्य जाग जाएगा शिव की तरह..।

I hope this answers will be help you.

Please mark me as brainliest and thanks my answers.


sakshamnirala1p434vq: hiii
sanchita449: Hii
sakshamnirala1p434vq: kha se ho aap
Answered by yashvigavankar854
1

Answer:

Explanation:

हिंदू धर्म के अनुसार ब्रह्मांड में होने वाली हर चीज के निर्माण, रखरखाव और विनाश के लिए त्रिदेव जिम्मेदार हैं। त्रिदेव, हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार ब्रह्मांड में होने वाली हर चीज के निर्माण, रखरखाव और विनाश के लिए जिम्मेदार हैं।त्रिमूर्ति तीन मुखों वाले तीनों देवताओं को एक ही रूप में ढहा देती है। प्रत्येक देव सृष्टि के एक पहलू के प्रभारी हैं, ब्रह्मा के साथ निर्माता के रूप में, विष्णु के संरक्षक के रूप में, और शिव एक संहारक के रूप में।

Similar questions