Puraskar prapt hone par behan ko Patra in Hindi for class 7
Answers
Answered by
48
प्रिय बहन
बी.पी.एस विद्यालय
विषय- पुरस्कार प्राप्त होने पर बहन को पत्र
स्नेह,
हम सभी यहां कुशल है। आशा करते है तुम भी कुशल मंगल होंगी। हमे यह जानकर प्रसनता हुई कि तुम्हें पुरस्कार प्राप्त हुआ।ऐसे ही मेहनत और लगन से अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करना। माताजी और पिता जी की तुम्हें आशीर्वाद।
स्नेह
तुम्हारा बड़ा भाई
दीपांशु
meham (Rohtak)
धन्यवाद
thank youजरूर बोलना
comment मे भी लिखकर बताना
बी.पी.एस विद्यालय
विषय- पुरस्कार प्राप्त होने पर बहन को पत्र
स्नेह,
हम सभी यहां कुशल है। आशा करते है तुम भी कुशल मंगल होंगी। हमे यह जानकर प्रसनता हुई कि तुम्हें पुरस्कार प्राप्त हुआ।ऐसे ही मेहनत और लगन से अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करना। माताजी और पिता जी की तुम्हें आशीर्वाद।
स्नेह
तुम्हारा बड़ा भाई
दीपांशु
meham (Rohtak)
धन्यवाद
thank youजरूर बोलना
comment मे भी लिखकर बताना
Answered by
17
■■पुरस्कार प्राप्त होने पर बहन को लिखा गया पत्र■■
२,रश्मीसदन,
मंदिर मार्ग,
बोरीवली (पू)
मुंबई - ४०० ०६६
दिनांक - ४ जनवरी,२०२०
प्रिय रानी,
शुभाशीष।
कैसी हो तुम? मैं यहाँ कुशल हूँ।घर पर सभी कुशल है।कल ही तुम्हारा पत्र मिला।उससे पता चला कि पाठशाला में आयोजित नृत्य स्पर्धा में तुम्हें पुरस्कार मिला है।
तुम्हारी इस उपलब्धि के लिए तुम्हें ढेर सारी बधाई।यह खबर सुनकर हम सभी बहुत खुश है।हम सभी को तुम पर बहुत गर्व है।
रानी,तुम्हें पहले से ही नृत्य का बहुत शौक था।तुमने मुझे भी नृत्य करना सीखाया है।तुमने इस स्पर्धा के लिए बहुत मेहनत की थी और देखो स्पर्धा में पुरस्कार प्राप्त करके तुम्हारी मेहनत रंग लाई है।
इसी तरह मेहनत करती रहना और स्पर्धाओं में भाग लेती रहना।आशा करती हूँ कि तुम्हें इसी तरह सफलता मिलती रहे।
तुम्हारी बहन,
प्राची।
Similar questions
Science,
6 months ago
Political Science,
6 months ago
English,
1 year ago
CBSE BOARD X,
1 year ago
Science,
1 year ago
Science,
1 year ago