Hindi, asked by seemaraniseema705, 1 year ago

Push ki raat kahani ke patra

Answers

Answered by sam0658
1
सारांश


मूल नाम : धनपत राय श्रीवास्तव उपनाम : मुंशी प्रेमचंद, नवाब राय, उपन्यास सम्राट जन्म : 31 जुलाई 1880, लमही, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) देहावसान : 8 अक्टूबर 1936 भाषा : हिंदी, उर्दू विधाएँ : कहानी, उपन्यास, नाटक, वैचारिक लेख, बाल साहित्य मुंशी प्रेमचंद हिन्दी के महानतम साहित्यकारों में से एक हैं, आधुनिक हिन्दी कहानी के पितामह माने जाने वाले प्रेमचंद ने स्वयं तो अनेकानेक कालजयी कहानियों एवं उपन्यासों की रचना की ही, साथ ही उन्होने हिन्दी साहित्यकारों की एक पूरी पीढ़ी को भी प्रभावित किया और आदर्शोन्मुख यथार्थवादी कहानियों की परंपरा कायम की| अपने जीवनकाल में प्रेमचंद ने 250 से अधिक कहानियों, 15 से अधिक उपन्यासों एवं अनेक लेख, नाटक एवं अनुवादों की रचना की, उनकी अनेक रचनाओं का भारत की एवं अन्य राष्ट्रों की विभिन्न भाषाओं में अन्यवाद भी हुआ है। इनकी रचनाओं को आधार में रखते हुए अनेक फिल्मों धारावाहिकों को निर्माण भी हो चुका है।

Hope it helps
Mark it brainliest....
         

  

seemaraniseema705: Patra means character in the story
Answered by anjumraees
0

Answer:

  • पूस की रात कहानी के पातर हल्कु और मुन्नी है

Explanation:

  • पूस की रात कहानी के पातर हल्कु और मुन्नी है
  • 'पूस की रात' कहानी के दो पात्र हल्कू और मुन्नी हैं।
  • हल्कू और मुन्नी पति-पत्नी हैं।
  • हल्कू एक किसान है। वह कर्ज में डूबा हुआ था। उसे गांव के जमींदार को काफी मोटी रकम चुकानी पड़ती थी। वह वह है जो रात के दौरान फसलों की देखभाल करने के लिए जिम्मेदार था।
  • मुन्नी को अच्छा नहीं लगा जब सहना, जमींदार उनके घर पैसे मांगने आए। वह उसे पैसे देना चाहती थी लेकिन कंबल खरीदने के लिए पैसे बचाए गए थे।
Similar questions