Push ki raat kahani ki kathaVastu aur uddeshy par Prakash
Answers
Please don't ask this type of question
पूस की रात कहानी की कथावस्तु और उद्देश्य
पूस की रात कहानी प्रेमचंद जी द्वारा लिखी गई है |
कहानी ‘पूस की रात’ में हल्कू के माध्यम से कहानी कार ने भारतीय किसान की लाचारी का यथार्थ चित्रण किया है ।
यह कहानी एक गाँव में हल्कू नामक एक गरीब किसान अपनी पत्नी के साथ रहता था ।
हल्कू किसी और की जमीन में खेती करता था । उसकी आमदनी कुछ भी नहीं थी । हल्कू की पत्नी खेती करना छोड़कर और कहीं मजदूरी करने लग जाती है | हल्कू के खेत के मालिक उसे बहुत तंग करते थे | मालिक उसे रोज़ गलियां हर कुछ बोलते थे | उसे खेत के मालिक का 3 रूप बकाया देने के लिए अपनी पत्नी के जमा किए हुए रुपए मांग कर उसे देता है | पूस की रात में ठंड में बिना कम्बल के सोते है |
कहानी में एक दुर्बल किसान के जीवन के बारे बताया गया है | किस प्रकार वह मेहनत करके पैसा कमाता है और बचाता है, फिर भी वह जाड़े की ठंड में सोता है , मालिक की डांट खाता है | बहुत प्रकार के कष्ट सहन करता | वह दुर्बल है , गरीब है उसके पास हिम्मत नहीं की वह न्याय के लिए लड़ाई कर सके|