pushp ki abhilasha kise kahate hai ? samjhaeye
Answers
Answered by
3
Answer:
Explanation:
पुष्प की अभिलाषा
फूल की अभिलाषा है कि सभी लोग उसके जैसे बने जैसे उसे देखकर सभी लोगों के मन में खुशी पैदा हो जाती है। जिस प्रकार पुष्प अपनी खुशबू से सबको आनंदित कर देता है उसी तरह पुष्प चाहता है कि हम अपने अच्छे कार्यों के द्वारा लोगों को आनंदित करते रहें।
पुष्प यह संदेश देना चाहता है कि जिस प्रकार उसके चारों तरफ कांटे होते हुए भी वह खिलता है और अपनी सुगंधी से पूरे वातावरण को सुगंधित कर देता है। उसी तरह हमें भी अपने आसपास की कठिनाइयों का सामना करके अपने अच्छे कार्यों को पूर्ण करना चाहिए और लोगों का कल्याण करना चाहिए, यही पुष्प की अभिलाषा है।
Similar questions