Pustak mangwane ke liye Pustak vikreta ko Patra likhiye
Answers
Answered by
15
Explanation:
दिनांक:8-12-2003
सेवा में,
श्रीमान प्रकाशक महोदय,
हिंदी प्रकाशन,
दिल्ली।
विषय : पुस्तके मँगवाने के संबंध में।
महाशय,
मेरे घर के आसपास पुस्तकों की कई दुकानें हैं परंतु अधिक माँग होने के कारण आपके प्रकाशन की पुस्तकें शीघ्र बिक जाती हैं। मैं व्याकरण की किताब खरीदना चाहता हूँ लेकिन यह मुझे नहीं मिल पा रही है। अतः आपसे अनुरोध है कि हिंदी व्याकरण और रचना तथा इंग्लिश ग्रामर की जूनियर एवं सीनियर भाग की एक-एक प्रति वी.पी. द्वारा भेजने की कृपा करें।
भवदीय
शरद
टॉवर चौक,
दरभंगा।
Similar questions