Pustak vikreta se Pustak mangwane ke liye Patra likhiye in Hindi
Answers
Here is ur answer buddy Hope
पुस्तकें मँगाने के लिए प्रकाशन को पत्र
Explanation:
सुप्रिया राणा
बी ब्लॉक
जनकपुरी
नई दिल्ली
110084
सेवा में,
श्री मान,
प्रबंधक महोदय जी,
दीप्ति प्रकाशन,
ज्वाला पूरी
नई दिल्ली 110055
महोदय जी,
कृपा करके निमिन्लिखित पुस्तकें वी.पी.सी. द्वारा उचित कमीशन काट कर दिए गए पते पर भिजवाएँ। इस पत्र के साथ मैंने एक दो सौ रुपए का ड्राफ्ट भी जोड़ अग्रिम राशि के तौर पर जोड़ दिया है। कृपा पुस्तकों को जांच कर ही भेजें और इस बात का ख़ास ख्याल रखें कि कोई भी पुस्तक फटी और पुरानी न हो। भेजी जाने वाली पुस्तकों के नाम इस प्रकार हैं:
नाम कक्षा प्रतियाँ
संस्कृत दसवीं 25
अर्थशास्त्र बारहवीं 45
गणित दसवीं 15
धन्यवाद
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें समाज की किसी समस्या और उसके समाधान पर विचार किया गया हो।
brainly.in/question/5652380