Pustakalaya Mein Hindi Samachar Patra mangwane Hetu Vidyalaya ki pracharya ko ek avedan Patra likhiye
Answers
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
मॉडर्न पब्लिक स्कूल
करोल बाग
नई दिल्ली
दिनांक: १०.०९.२०..
विषय: पुस्तकालय में हिंदी की पत्र पत्रिका मंगवाने हेत
महोदय,
गत सप्ताह आप ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के पुस्तकालय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला था। आपने छात्रों को पुस्तकालय से अच्छी अच्छी पुस्तकें निकलवाकर उनका अध्ययन करने की भी प्रेरणा दी थी। लेकिन पुस्तकालय में हिंदी पत्रिकाओं का अभाव है। अंग्रेजी की तो बहुत सी पत्रिकाएं आती है जबकि हिंदी की बहुत कम पत्रिका आती है। पुस्तकालय में छात्रों ने जिन पत्रिकाओं की मांग की थी वह प्राय: विद्यालय में उपलब्ध नहीं है। हम सभी छात्र अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी पत्रिकाओं को भी पढ़ना चाहते हैं।
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि हिंदी पत्रिकाओं को मंगवाने की व्यवस्था करें। पत्रिकाओं के अध्ययन से जहां छात्र वर्ग के ज्ञान में वृद्धि होती है वहां उनका प्रयास मनोरंजन भी होता है।
आशा है कि आप हमारे प्रार्थना पर शीघ्र ध्यान देंगे।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
क ख ग
कक्षा १० (अ)
अनुक्रमांक
पुस्तकालय में हिंदी समाचार पत्र मंगवाने हेतु विद्यालय की प्राचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए:
सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी,
केन्द्रीय विद्यालय जतोग,
शिमला,
दिनांक-3-09-2020
विषय : पुस्तकालय में हिंदी समाचार पत्र मंगवाने हेतु आवेदन पत्र
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा ग्यारवीं (बी) का छात्र हूँ । मेरा नाम अशोक है| अपनी कक्षा के सभी छात्रों की और से मैं आप से प्रार्थना करना चाहता हूँ कि हमारे पुस्तकालय में सभी विषयों की किताबें उपलब्ध है | यह किताबें हमें बहुत लाभ देती है| हमारे पुस्तकालय म में बस एक हिंदी समाचार पत्र की कमी है | कुछ सूचना हिंदी के समाचार पत्र में आती है और हम उसे पढ़ नहीं पाते है|
मेरी आपसे विनम्र प्रार्थना है , आप स्कूल के पुस्तकालय में हिंदी समाचार पत्र मंगवाने के बारे में विचार करें| इस कार्य के लिए हम सभी आप के सदैव आभारी रहेंगे। आपकी महान कृपया होगी |
धन्यवाद |
आपका आज्ञाकारी शिष्य |
अशोक
ग्यारवीं (बी)
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10117141
आपके विद्यालय के आस पास खाद्य सामग्री बेचने वालों का जमघट लगा रहता है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. इसे हटाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए