Hindi, asked by MitaliChoudhury, 1 year ago

pustakalaya Mein Pustak mangwane Hetu pradhanacharya ko Prarthna Patra likhiye( in Hindi )

Answers

Answered by ravipatel47
382
सेवा में¸

प्रधानाचार्य

कृष्णा पब्लिक स्कूल¸

दिल्ली।

विषय – पुस्तकालय से पुस्तकें घर ले जाने हेतु प्रार्थना-पत्र।

महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मैं कक्षा नौंवीं ‘क’ की छात्रा हूँ। मुझे पुस्तकालय से रसायनविज्ञान व भौतिकी की पुस्तकें एवं कुछ अन्य उपयोगी पुस्तकें चाहिए। मैं इन पुस्तकों को घर ले जाकर इनका गहन अध्ययन करना चाहती हूँ ताकि अगले माह होने वाली राष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम आकर विद्यालय का नाम रौशन कर सकूँ। परंतु पुस्तकालय के अध्यक्ष किताबें देने से मना कर रहे हैं। यदि आप अनुमति दे देंगी तो मैं उन किताबों को अध्ययन हेतु घर ले जा सकती हूँ। 



आपसे पुनः प्रार्थना करती हूँ कि आप मुझे पुस्तकालय से पुस्तकें घर ल जाने की अनुमति प्रदान करके मुझ पर कृपा करें।

धन्यवाद।



आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या¸

कुसुम त्रिपाठी 

कक्षा-9 ‘अ’


दिनांक.....

Answered by coolthakursaini36
9

Answer:

Explanation:

पुस्तकालय में पुस्तके मंगवाने हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र।

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला,

कखग

विषय:-पुस्तकालय में पुस्तकें मंगवाने हेतु प्रार्थना पत्र।

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि मैं आपके विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र हूं। मान्यवर, मैं आपका ध्यान पुस्तकालय में पुस्तकों की तरफ आकर्षित करना चाहता हूं। पुस्तकालय में जो उपलब्ध पुस्तकें हैं वह बहुत ही पुरानी हैं तथा पिछले दो-तीन सालों से पुस्तकालय में नई पुस्तकें नहीं आई है। जिस कारण बच्चों की पुस्तकालय में रुचि कम होती जा रही है।

अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि पुस्तकालय में यथाशीघ्र नई पुस्तकें मंगवानी की कृपा करें ताकि हमारी रुचि पुस्तकें पढ़ने में बनी रहे।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

नाम

कक्षा

रोल नंबर

दिनांक

Similar questions