pustakalya 10 lines easy
in hindi
Answers
Answer:
पुस्तकालय , अर्थात पुस्तकों का विशाल संग्रह या घर। पुस्तकों के आगार या भंडार को, या फिर उस स्थान विशेष को कि जहाँ अनेक विषयों से सम्बंधित सभी प्रकार की पुस्तकें एकत्रित या संकलित रहती है। परिभाषित प्रचलित शब्दावली में पुस्तकालय (Pustakalaya) कहा जाता है। इस प्रकार हम किसी अच्छे पुस्तकालय को युग-युगों के संचित ज्ञान का भंडार भी कह सकते हैं। क्योंकि युग-युगों से मनुष्य जो भी भाव-विचार संंजोता आया है, वे सारे विविध विष्ज्ञयों की पुस्तकों में संचित रहा करते हैं, इस कारण पुस्तकालय को संचित ज्ञान का भंडार कहना उचित ही है।
Answer:
पुस्तकालय पर निबंध (Pustakalaya par Nibandh) हर कक्षा के छात्र के लिए महत्वपूर्ण विषय है। पुस्तकालय का महत्व (Pustakalaya ka Mahatva) और परीक्षा की दृष्टि से विषय की उपयोगिता को समझते हुए आज हम आपके साथ पुस्तकालय पर निबंध (Essay on Library) शेयर करने जा रहें है। पुस्तकालय पर अलग अलग शब्द गणनाओं के आधार पर निबंध लिखे गए है। कक्षा 1,2 व 3 के बच्चों के लिए निबंध को पंक्तियों में लिखा गया है। उम्मीद करते हैं आपको निबंध पसंद आएंगे।