Hindi, asked by Mohitkhan5450, 9 months ago

Pustake manushyo ka kalyan kaise kar sakti hain ? Apne Vichar Spasth kijye

Answers

Answered by ajay04112004
4

Explanation:

पुस्तके मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र होती हैं क्योंकि वह उसका जीवन भर साथ नहीं छोड़ती और उसे उसके सपनों को पाने में मदद ही नहीं करती बल्कि आसमान की ऊंचाइयों को छूने के लिए सक्षम बनाती हैं । पुस्तकें पढ़ने से मनुष्य का दिमाग एकाग्र रहता है और अगर मनुष्य दुखी है,उसे कोई परेशानी है या फिर उसे किसी चीज की चिंता सता रही है तो पुस्तकें पढ़ने से हो सब गायब हो जाती हैं। इससे ज्ञान वर्धन तो होता ही है परंतु इससे कुछ लोग प्रेरित होकर लिखना भी शुरू कर देते हैं, जिसे वह अपनी जीवन यात्रा का माध्यम बना लेते हैं और अच्छी-अच्छी पुस्तके लिखकर अच्छे साहित्यकार या कवि बन जाते हैं जिससे वे अपने जीवन में सफल हो जाते हैं। पुस्तकों के बारे में बातें अनेक है उन्हें शब्दों में बयां करना कठिन है।

परंतु यह बात कादा भी गलत नहीं है की पुस्तकें मनुष्य के जीवन के लिए कल्याणकारी होती हैं

I hope that this paragraph will help you in your studies....... if it is helpful please push the heart option......

Similar questions