Hindi, asked by Fadufari2607, 1 year ago

Pustaklay Ki Uchit Vywastha Hetu Pradhancharya Ko Patra In Hindi

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

Hello students.

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

दिल्ली पब्लिक स्कूल

द्वारा - वर्ग शिक्षक

विषय - पुस्तकालय की उचित व्यवस्था हेतु ,

महाशय ,

सविनय निवेदन है कि हमारे पुस्तकालय की हालत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है। सारी किताबें रद्दी हो चुकी है । सब फट चुके हैं , और बहुत पुराने हो चुके हैं । हम सब पुस्तकालय में पढ़ने जाते हैं , तो वहां हम बैठकर टाइम पास ही कर पाते हैं।

कोई किताब नहीं पढ़ पाते क्योंकि सब रद्दी हो चुके हैं , और हमें पुस्तकालय में बहुत कचरा मिलता है। जिससे हम पुस्तकालय में पढ़ नहीं पाते ।

अतः आपसे निवेदन है कि पुस्तकालय की उचित व्यवस्था करें । उसमें साफ सफाई करवाएं और नई नई पुस्तकें मंगवाई जिसमें कि ज्ञान भरा हो ।

हम सभी इसके लिए शुक्रगुजार रहेंगे ।

आपका आज्ञाकारी छात्र

सोनू , मोनू , बिट्टू ,गट्टू ।

वर्ग- 8

Similar questions