Putra k pariksha parinaam k bare me pati - patni k bich sambar likhen ?
Answers
Answer:
har mata pita yahi chahte hai, ki unka baccha Mann lgakar pdhe aur apne Zindagi me kuch kaabil bne, taake unnhe pareshaani na ho kisi chiz ki.
Answer:
पुत्र के परीक्षा परिणाम के बारे में पति पत्नी के बीच संवाद
पत्नी : जोर से पति को बुलाती है ।
पति : अरे भाई! तुम्हारे ही तो सुनता आ रहा हूं । उम्र होने को आई । तुम्हें अभी तक विश्वास नहीं कि मैं सिर्फ तुम्हारी सुनता हूं , और सिर्फ तुम्हारी ही सुनता हूं ।
पत्नी : बस , बस रहने दो । मैंने इसलिए बुलाया है कि विनय का परिणाम आ गया है ।
पति : अच्छा ! कैसे मार्क्स मिले । जरूर अच्छा ही होंगे । आखिर बेटा किसका है ।
पत्नी : हां , को परिणाम देखकर तुम्हें भी पता चल जाएगा । विज्ञान में ग्रेस मिलि है। 100 में से 30 मार्क्स मिले हैं ।
पति : चलो ठीक है , नौवीं कक्षा में आ गया ना । इस साल ट्यूशन दिलवा देंगे ।
पत्नी : अच्छी ट्यूशन भी कहां मिलती है ? मुझे ही कोशिश करनी होगी ।
पति : तुम पढ़ आओगी ? फिर तो आ जाए मार्क्स । तुम्हें किसी पार्टी और ब्यूटी पार्लर से फुर्सत मिले तब ना । अरे हां , वह मैडम ..... क्या भला स नाम है । दिव्या मैडम , उससे कहो ना ।
पत्नी : दिव्या ...... ना बाबा ना, दिव्या के तो नाम से ही वह चढ़ता है ।
पति : सुनो , उसे समझाओ अच्छे टीचर की कद्र करना सीखें । ( तभी विनय का प्रवेश होता है )
विनय : आप लोग भी शुरू हो गए । मैं अपनी पढ़ाई भी खुद देख लूंगा । आप कृपया झगड़िए मत ।