Putra ki mrutyu ki shamay Bal Govind Bhagat kya kar rahe the in hindi
Answers
Answer:
Q. अपने पुत्र की मृत्यु के समय बाल गोविंद भगत क्या कर रहे थे?
A. जब बाल गोविंद भगत के पुत्र की मृत्यु हो गई तो उन्होंने
सामाजिक परंपराओं के अनुसार अपने पुत्र का क्रिया-कर्म नहीं
किया। हिंदू सामाजिक मान्यता के अनुसार मृत शरीर को मुखाग्नि
पुरुष के द्वारा दी जाती है और व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में व्यक्ति
का पुत्र या पिता ही अग्नि देता है, परंतु भगत बाल गोविंद भगत ने
अपने पुत्र को मुखाग्नि स्वयं ना देकर अपनी पुत्रवधू से दिलवाई।
उन्होंने अपने पुत्र का श्राद्ध-संस्कार बिना किसी कर्मकांड के
सादा तरीके से संपन्न किया था।
MARK AS BRAINLIST
Answer:
बालगोबिन भगत ने कबीर की वाणी का पालन करते हुए अपने पुत्र के मृत शरीर को फूलों से सजाया और पास में दीपक जलाया। वे स्वयं भी पुत्र के मृत शरीर के पास बैठकर पिया मिलन के गीत गाने लगे। उन्होंने अपनी पुत्रवधू को भी रोने के लिए मना कर दिया था। इससे पता चलता है कि बालगोबिन भगत क