Hindi, asked by khu48, 1 year ago

pyaj ke badhate Dam ko Lekar do padosiyon ke bich lagbhag 50 shabdon Mein samvad likhiye​

Answers

Answered by anika107695
1

Answer:

प्याज की बढ़ती कीमतों से हाहाकार मचा हुआ है. विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. कभी सड़क पर उतरकर तो कभी अनूठे तरीके से प्याज की बढ़ी कीमतों का विरोध किया जा रहा है.देश के कई हिस्सों में प्याज 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है. प्याज की कीमत में इतनी तेजी और इतनी ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है कि हाल-फिलहाल इसके कम होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. प्याज की अचानक बढ़ी इन बेतहाशा कीमतों के बाद से ही कई जगहों से प्याज के लूटे जाने की खबरें आ रही हैं. मल्लिकार्जुन ने कहा, ''मैने 20 एकड़ के खेत में प्याज को स्प्रिंकलर के जरिए पानी का इस्तेमाल कर के उगाया था लेकिन बारिश न होने के कारण फसल लगभग बर्बाद हो गया'. हालांकि, अचानक ही बारिश हुई और फसल में पानी की कमी पूरी हो गई. इसके बाद 17 एकड़ में मेरी यह फसल लहलहा गई और इसी दौरान प्याज के भाव भी बढ़ गए''.

✅✔I hope the answer will help you. ☺☺☺

✔✅Follow me and mark as brainliest. ☺☺☺

Similar questions