Q 1. कर्णावती ने दूत के हाथ क्या भेजा?
फूल
मिठाई
दवाई
राखी और पत्र
Q 2. '.कूच ' का शब्दार्थ क्या होगा ?
रूक जाना
युद्धके लिए आगे बढना
हार जाना
पश्चताप करना
Q 3. हिफाजत का हिंदी पर्याय क्या होगा?
रक्षा
बोलना
सोचना
कुछ भी नहीं
Q 4. चरण का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?
हाथ
नाक
कान
पैर
Q5.सूरदास किसकी वंदना कर रहे है?
राधा की
सीता की
लक्ष्मी
श्रीकृष्ण के चरणों की
Q6.बंदौ का शब्दार्थ क्या होगा? *
वंदना करना
कथा कहना
पढ्ना
रोना
Q7. मुसलमान को भाई बनाने के विरोध में कौन था? *
दासी
कर्णावती
जवाहरी बाई
कोई नहीं
Q8.सम्मति का शब्दार्थ क्या होगा?
राय
बदला
कुविचार
क्रोध
Q9.यशोदा बार-बार किसे बुला रही है । *
कृष्ण को
बच्चों को
सखियो को
नंद को
Q 10. 'प्रतिपल ' में कौन सा उपसर्ग लगा है-
पर
प्रति
प्र
कुछ भी नहीं
Q.11 "यह तो आग में कूद पड़ने का न्योता है" यह बात किसने कहा?
हुमायुँ ने
बाघ सिंह ने
हिंदुबेग ने
तातार खाँ ने
Q 12. 'न्योता 'का शब्दार्थ क्या होगा ? *
निमंत्रण
प्रश्न पत्र्
आधार
कुछ भी नहीं
Q 13. इस समय मेरे ..….........नहीं है। *
दास
नौकर
स्वामी
पिता
Q 14. हमारी राखी वह शीतल ......है,जो सारे घाव भर देगी। *
जल
क्रीम
दवा
कुछ भी नहीं
Q 15. प्रभु की कृपा से लंगड़ा व्यक्ति क्या पार कर लेता है ? *
नदी
नहर
नाला
दुर्गम पर्वत
Q 16 . 'कछु' का मानक रूप क्या होगा ? *
कोई
क्या
कुछ
किधर
Q 17. श्रीकृष्ण क्या पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं? *
कपडे़
फूल को
अपनीं परछाई को
कुछ भी नहीं
Q 18. श्री कृष्ण की कृपा से किसको दिखाई देने लगता हे? *
राही को
अंधे को
गरीब को
बच्चे को
Q 19 .'निरखि' का शब्दार्थ क्या होगा? *
सोचना
देखना
पढना
सोना
Q 19. 'वीर' का भाव वाचक संज्ञा क्या होगा? *
वीरों
वीरता
वीर वान
कुछ भी नहीं
Q20.' दरसाई का क्या अर्थ होगा? *
सुनाई देना
दिखाई देना
लड़ाई करना
धुलाई करना
Q 21. किसकी कृपा से असंभव कार्य भी संभव हो जाता है? *
आदमी
बालक
महिला
ईश्वर
Q 22. हुमायूं का .फौजी डेरा कहाॅं था? *
बिहार में गंगा तट पर
सरयू तट पर
यमुना तट पर
पुल पर
Q 24. इसी बहाने उनकी ........की परीक्षा हो जाएगी। *
मनुष्यता
वीरता
कायरता
धीरता
Q 25. हम ........ही खुदा के बंदे है। *
अनेक
एक
चार
पांच
Answers
Answered by
0
Answer:
Q. 2 किसी स्थान के लिए किया जाने वाला प्रस्थान; रवानगी; यात्रा की शुरुआत 2. सेना का किसी मोर्चे के लिए होने वाला प्रयाण।
Similar questions
Social Sciences,
3 months ago
Social Sciences,
6 months ago
Math,
11 months ago
Math,
11 months ago
Math,
11 months ago