Hindi, asked by sanjaysharma198622, 4 months ago

.६
Q.1
निम्नलिखित परिच्छेद के आधार पर सूचना के अनुसार कृतियाँ पूर्ण कीजिए:
Q1. कृति पूर्ण कीजिये:
(2)
दातो की विशेषताएं
पंक्तिबद्ध और एकजुट रहने के कारण दाँत बहुत दुस्साहसी हो गए थे । एक दिन वे गर्व में चूर होकर जिह्वा से बोले, “हम
बत्तीस घनिष्ठ मित्र हैं, एक-से-एक मजबूत । तू ठहरी अकेली, चाहें तो तुझे बाहर ही न निकलने दे।” जिह्वा ने पहली बार
ऐसा कलुषित विचार सुना था । वह हँसकर बोली, “ऊपर से एकदम सफेद और स्वच्छ हो पर मन से बड़े कपटी हो।"
"ऊपर से स्वच्छ और अंदर से काले घोषित करने वाली जीभ! वाचा
लता छोड़, अपनी औकात में रह । हम तुझे चबा सकते हैं । यह मत भूल कि तू हमारी कृपा पर ही राज कर रही है', दाँतो ने
किटकिटाकर कहा । जीभ ने नम्रता बनाए रखी किंतु उत्तर दिया, “दूसरों को चबा जाने की ललक रखने वाले बहुत जल्दी
टूटते भी हैं । सामनेवाले तो और जल्दी गिर जाते हैं । तुम लोग अवसरवादी हो, मनुष्य का साथ तभी तक देते हो, जब तक
वह जवान रहता है । वृद्धावस्था में उसे असहाय छोड़कर चल देते हो।"
2). रिक्त स्थानों को पूर्ण कीजिये: (2)
a. हम बत्तीस
b. वृद्धावस्था में उसे
छोड़कर चल देते हो |
छोड़ , अपनी औकात में रह |
d. जिह्वा ने पहली बार ऐसे
विचार सुना था |
3).A. निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए: (1)
1.कलुषित
2.घनिष्ठ
मित्र हैं।
C.
(1)
B. निम्नलिखित शब्दों का वर्ण-विच्छेद कीजिए:
1.वृद्धावस्था
2.असहाय
4). मनुष्य के बोल पर अपने विचार लिखिए |
विभाग2:पद्य
(2)​

Answers

Answered by vaibhavchouksey2523
0

Answer:

y y y vbvtcygivrxibyxtcyxvbb

Similar questions