Hindi, asked by patidarpalak876, 3 months ago

Q. 1 निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध लिखिए -
1. उसने कहा की तुम उसके मित्र हो !
2. यहाँ मेरा कमीज हैं !
3. उसका पिताजी हमें जानता हैं !
4. मोची जूता बनाया !
5. आज सोमवार का दिन हैं !
6. यह पेन हैं !
7. दस स्याही की दवातें चाहिए !
8. तुमको तुम्हारा भाई बुला रहा है !
9. हम आपका दर्शन करने आये हैं !
10. यहाँ नहीं लिखो !​

Answers

Answered by MONICA2021
0

Answer:

1. उसने कहा कि तुम उसके मित्र हो।

2. यह मेरी कमीज़ है।

3. उसके पिताजी हमें जानते हैं।

4. मोची ने जूता बनाया।

5. आज सोमवार है।

6. यह पेन है।

7. स्याही की दस दवातें चाहिए।

8. तुम्हे तुम्हारा भाई बुला रहा है।

9. हम आपके दर्शन करने आए हैं।

10. यहां मत लिखो।

Similar questions