Q-1) समाज किसका सम्मान करता है?
WHAT IS THE ANSWER
Answers
Answer:
जयपुर|बेटे कीउम्मीद लगाए पेरेंट्स ने जिस बेटी को गुस्से में जिंदा दफना दिया। उसे मां और मौसी ने मिट्टी से बाहर निकाल इस काबिल बनाया कि इस बेटी में लोक कला को देश में नहीं बल्कि इंटरनेशनल मंच पर कालबेलिया नृत्य को पहचान दिलाई। ये कोई और शख्सियत नहीं बल्कि गुलाबो सपेरा हैं। जिन्होंने बेटे से ज्यादा अपने पेरेंट्स काे पहचान दी। दूसरी शख्सियत जिन्होंने समाज को स्पेशल बच्चों के लिए संवेदनशीलता जगाई वो हैं दीपक कालरा जिन्होंने अपनी मेहनत से स्पेशल बच्चों के अधिकारों के लिए लड़ उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ा। इनके इस योगदान को दैनिक भास्कर सम्मानित कर चुका है। ऐसी महिलाओं के जज्बे के लिए दैनिक भास्कर एक बार फिर लेकर आए है दैनिक भास्कर वुमन ऑफ दि ईयर अवॉर्ड्स। समाज की परंपरागत रूढ़ियों को चुनौती देने और अपने नाम आसमान करने वाली महिलाओं को यह सम्मान दिया जाएगा। समाज को प्रेरणा देने वाली उन महिलाओं की एंट्रीज दैनिक भास्कर आमंत्रित करता है। इन्होंने परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए खुद की पहचान बना और समाज में बड़ा बदलाव लाने की कोशिश की है। अवॉर्ड्स चार कैटेगरी में दिए जाएंगे। दैनिक भास्कर वुमन ऑफ ईयर अवॉर्ड के मुख्य प्रायोजक इंदिरा आईवीएफ है। यह अवॉर्ड पावर्ड बाय बनस्थली विद्यापीठ है।
कैसे करें आवेदन
आवेदनके लिए फार्म जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, सीकर, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, पाली, नागौर, उदयपुर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा और कोटा स्थित दैनिक भास्कर ऑफिस से सुबह 11 से शाम 6 बजे प्राप्त किए जा सकते हैं या वेबसाइट bhaskarwomenof
theyear.com विजिट करें और फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म की फोटोकॉपी को इस्तेमाल किया जा सकता है। आवेदन के साथ पासपोर्ट फोटो, आईडी कार्ड और डॉक्यूमेंट्स की कॉपी भेजना होगा। 1 जनवरी, 2016 से अब तक प्राप्त सम्मान या उपलब्धियां आधार होंगी।
कौन ले सकता है भाग
राजस्थानकी महिलाएं जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो वे शामिल हो सकती हैं। इन चार कैटेगरी में सामाजिक सेवा, कॅरिअर या प्रोफेशनल उपलब्धि, परफॉर्मिंग आर्ट्स एंड कल्चर और खेल के क्षेत्र में अवॉर्ड दिए जाएंगे। पार्टिसिपेंट्स एक से ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेशन कर सकती हैं हर कैटेगरी के लिए अलग आवेदन करना होगा
Explanation:
hope this answer may helps you✌✌