Hindi, asked by muskan887, 1 year ago


Q 1 )शहरीकरण के कारण मनुष्य के आपसी संबंध में क्या-क्या बदलाव आए ? अपने
विचार लिखिए |
Q 2 )लाख पाने का स्रोत क्या है ? उससे लाख कैसै प्राप्त करते हैं ?
Q 3 )शहरीकरण के चलते औद्योगिक विकास हुए हैं। इनसे ग्रामोद्योग उजड़ रहे हैं।
ऐसे कोई दो उदाहरण अपने पिताजी से पूछकर लिखिए |
Q 4 )अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपये का मूल्य किस प्रकार गिरता जा रहा है ? संक्षिप्त में
लिखिए |

Answers

Answered by bharatkumarpurwar
23

शहरीकरण के कारण मनुष्यों के आपसी संबंध में बहुत से बदलाव आए हैं

चाहे मनुष्य के स्वभाव की बात हो या अपने परिवार से प्यार की बात हो दोनों में ही परिवर्तन देखने को मिला है

शहरीकरण के कारण बहुत ज्यादा आबादी शहरों में रहती है इसी कारण एक बड़ी फैमिली छोटी हो जाती है और उनके बीच भी लगाओ कम होता है

बात रही अपने रिश्तेदारों की उनसे तो मिलना बहुत कम हो गया है

बहुत से लोग अपने मां बाप को गांवों में छोड़ आते हैं और खुद शहर में रहते हैं इससे उनकी दूरियां बढ़ जाती है

शहरीकरण से सपना का रात में परिवर्तन नहीं आए हैं सकारात्मक परिवर्तन भी हुए हैं

पहले बहुत कम आमदनी के कारण परिवार चलाना मुश्किल हो गया था लेकिन अब आमदनी में वृद्धि हुई है जिससे कम से कम दो वक्त का खाना खाने लायक आमदनी हो जाती है लेकिन रिश्तो की बात है तो उसमें बहुत से नकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले हैं

Answered by sunitayadav80247
0

Answer:

शहरीकरण के कारण मनुष्यों के आपसी संबंध में बहुत से बदलाव आए हैं

चाहे मनुष्य के स्वभाव की बात हो या अपने परिवार से प्यार की बात हो दोनों में ही परिवर्तन देखने को मिला है

शहरीकरण के कारण बहुत ज्यादा आबादी शहरों में रहती है इसी कारण एक बड़ी फैमिली छोटी हो जाती है और उनके बीच भी लगाओ कम होता है

बात रही अपने रिश्तेदारों की उनसे तो मिलना बहुत कम हो गया है

बहुत से लोग अपने मां बाप को गांवों में छोड़ आते हैं और खुद शहर में रहते हैं इससे उनकी दूरियां बढ़ जाती है

शहरीकरण से सपना का रात में परिवर्तन नहीं आए हैं सकारात्मक परिवर्तन भी हुए हैं

पहले बहुत कम आमदनी के कारण परिवार चलाना मुश्किल हो गया था लेकिन अब आमदनी में वृद्धि हुई है जिससे कम से कम दो वक्त का खाना खाने लायक आमदनी हो जाती है लेकिन रिश्तो की बात है तो उसमें बहुत से नकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले हैं

Explanation:

Similar questions