Hindi, asked by arnavkakade, 8 months ago

Q.10 निम्न मुद्दों की सहायता से परीक्षा के समय का वातावरण विषय पर 80-100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

A) पहले से ही पूरी तैयारी करनेवाले विद्यार्थियों का तनावमुक्त रहना

I need the अनुच्छेद of question A) ​

Answers

Answered by divya8592
1

Answer:

छात्र जीवन , जीवन का सबसे सुनहरा दौर होता है। जब बच्चे मौज-मस्ती के साथ-साथ खूब मेहनत कर अपने जीवन को एक दिशा देने के लिए प्रयासरत रहते है। लेकिन इस जीवन में “परीक्षा” नाम के एक शब्द से सभी छात्रों को बहुत अधिक डर लगता है। हो भी क्यों ना , क्योंकि इन्हीं परीक्षाओं के मूल्यांकन के आधार पर हमारे भविष्य की रूपरेखा तय होती हैं। इसीलिए जैसे-जैसे मेरी परीक्षायें नजदीक आ रही थी । मेरे अंदर डर बढ़ता जा रहा था।

हालाँकि अब मैं अपना अधिक समय पढ़ाई में ही बिता रहा था। हर विषय के हर अध्याय को बार-बार दोहरा कर याद करने की कोशिश कर रहा था। फिर भी मुझे यह डर लग रहा था कि कहीं परीक्षा की घबराहट में , मैं कुछ भूल न जाऊं। परीक्षा का तनाव कम करने के लिए मैं शाम को थोड़ी देर के लिए पास के ही एक पार्क में घूमने चला जाता था । परीक्षा शुरू होने के लगभग एक सप्ताह पहले ही मैंने अपने हर विषय की पर्याप्त तैयारी कर ली थी। लेकिन फिर भी मन में परीक्षा को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं थी।

jo bache pehele se hi tayari karke rakhte hai, unhe kisibhi prashn ka uttar aa sakta hai isliye hame tayr Hoke rahna chahiye

Answered by Anonymous
1

Answer:

I think this will help ful for you

Attachments:
Similar questions