Hindi, asked by rubyjain65814, 5 months ago

Q.2 पूरी वसुधा को क्या बनाना चाहिए ?​

Answers

Answered by shishir303
0

⦿ पूरी वसुधा को क्या बनाना चाहिए?​

➲  पूरी वसुधा को एक कुटुंब बनाना चाहिए। हमारी पूरी वसुधा यानी पृथ्वी एक परिवार की भांति ही है। भारत की प्राचीन अवधारणा भी ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की रही है, जिसका अर्थ है पूरी वसुधा अर्थात पृथ्वी एक परिवार है और इसमें विभिन्न देशों की राजनीतिक, न्यायिक एवं व्यक्तिगत सीमाएं बाधक नहीं होनी चाहिए। इसीलिए वसुधैव कुटुंबकम का आधुनिक रूप वैश्वीकरण है, जो पूरी वसुधा को एक परिवार की तरह समेटने की एक प्रक्रिया है। जिसमें   देशों की सीमाएं बाधक ना हों और विश्व के सारे प्राणी एक परिवार की तरह रहें।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions