Hindi, asked by sreya004, 4 months ago

Q.2 वर्तमान समय में छात्र के बस्ते का बोझ इतना बढ़ गया है कि उसे मिलने वाली विद्या का साधन ही उसे दबाए जा रहा है । विद्यालय जाते छात्रों को देखना तो अच्छा लगता है, पर भारी भरकम बस्ता उठाने का सीधा असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ता है । ‘बस्ते का बोझ बढ़ने के कारण और बोझ कम करने के उपाय’ विषय पर 100 से 120 शब्दों में एक निबंध लिखिए ।​

Answers

Answered by kiransharma4321
2

Explanation:

विदया के संबंध में कहा गया है- 'सा विद्या या विमुक्तये। ' अर्थात् 'विदया वही है जो हमें मुक्ति दिलाए'। इसी उददेश्य की प्राप्ति के लिए प्राचीन समय से ही विभिन्न रूपों में विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाती रही है। वर्तमान समय में छात्र के बस्ते का बोझ इतना बढ़ गया है कि उसे मिलने वाली विद्या का साधन ही उसे दबाए जा रहा है।

Similar questions