Q.3) “प्रार्थना" या "वसंत" कविता कीआठ पंक्तियां लिखे।
.
Answers
Answer:
पढ़ लिख कर हम बने महान!
हम अबोध बालक नादान,
करें आपका प्रतिदिन ध्यान,
Explanation:
पढ़ लिख कर हम बने महान!
हम अबोध बालक नादान,
करें आपका प्रतिदिन ध्यान,
हाथ जोड़ करते गुणगान,
प्रभु जी दे दो यह वरदान,
पढ़ लिख कर हम बने महान!
तेज, बुद्धि और दे दो ज्ञान,
निर्बल से कर दो बलवान,
सब धर्मों का करें सम्मान,
प्रभु जी दे दो यह वरदान,
पढ़ लिख कर हम बने महान!
सुन लो विनती हे भगवान,
हम सबका तुम करो कल्याण,
होठों पर सदा रहे मुस्कान,
प्रभु जी दे दो यह वरदान,
पढ़ लिख कर हम बने महान!
- मनोज कुमार 'अनमोल'
रतापुर, रायबरेली (उत्तर प्रदेश)
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।