Q.4.अपठित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। वैज्ञानिकों के सुझाव है कि यदि पृथ्वी को अस्थाई रूप से ऐसे आवरण से ढक दिया जाए जो सूरज की गरमी को रोक सके तो इससे जलवायु की पुरानी ठंडक लौटाई जा सकती है। सौर आवरण का विचार नया नहीं है। धरती को ठंडा रखने के विकल्पों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। वैज्ञानिकों ने सूरज की किरणों को परावर्तित करने वाले एयरोसाल वायुमंडल में बिखेरने, अंतरिक्ष में सोलर रिफ्लेक्टर लगाने या बादलों की विशाल काय छतरी बनाने जैसे सुझाव दिए हैं। दरअसल धरती को छतरी पहनाने का विचार उन महाकाय ज्वाला मुखी विस्फोटों से जन्मा है जिनसे उमड़ने वाले गंधक के बादल कई बार पृथ्वी के स्टेटोस्फेयर के बहुत बड़े क्षेत्र में फैल जाते हैं,में बादल सौर विकिरण के एक हिस्से को वापस अंतरिक्ष में लौटा देते हैं और उनसे पैदा होनेवाली गरमी धरती तक नहीं पहुंच पाती। इस तरह ये बादल ग्रीन हाउस गैसों के असर को निस्तेज कर देते हैं।वे कहते हैं कि अब या तो अंटार्कटिका की बरफीली चट्टानों के पिघलन और तटीय इलाकों के डूबने की प्रतीक्षा करें या सल्फर की चादर ओढ़कर धरती को बचाने की कोशिश करें।देर-सबेर फैसला तो करना ही होगा।
दिस गढ़यान्स को उचित नाम दिजिये
Answers
Answered by
0
Answer:
अंतरीक्ष का विज्ञान.
mark my question
Similar questions