Q.4 भारत के किस सवैंधानिक राज्य को जन्नत का दरवाजा कहा गया है ?
Answers
Answered by
3
भारत के सभी सैबेधनिक राज्यों को ज़न्नत का दरवाजा कहा गया है।।
धन्यवाद
धन्यवाद
Answered by
0
जम्मू-कश्मीर को।
जम्मू-कश्मीर को जन्नत का दरवाज़ा भी कहा जाता है और धरती का स्वर्ग भी। ऐसा कहने के पीछे कारण है जम्मू-कश्मीर की प्राकृतिक सुन्दरता। इस राज्य में चारों तरफ हरियाली रहती है और यहाँ मौजूद खूबसूरत वादियाँ और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घाटियाँ यहाँ की खूबसूरती में चार चाँद लगा देती हैं।
जम्मू-कश्मीर को जन्नत का दरवाज़ा कहे जाने के पीछे एक अन्य कारण है यहाँ की गूरेज घाटी। यह घाटी श्रीनगर से 125 किलो मीटर की दूरि पर स्थित है और इसका नाम कश्मीर की मशहूर कव्यित्रि हब्बा खातून के नाम पर रखा गया है।
इस गूरेज घाटी का केंद्र है दवार हिस्सा। यह हिस्सा चारों ओर से ऊँची-ऊँची पहाड़ियों से घिरा है और इसके चारों ओर किशनगंगा नदी बहती है जिसकी लहरों की आवाज़ बहुत लुभाव्नी लगती है।
Similar questions