Q.4
महर्षि प्रभाव को समझाइये।
Answers
महर्षि प्रभाव महर्षि महेश योगी द्वारा प्रतिपादित एक योग संबंधी सिद्धांत था, जिसमें किसी क्षेत्र विशेष की कुल जनसंख्या के एक प्रतिशत की बराबर की संख्या के योग साधक अगर मिलकर ध्यान करें तो उसके उस पूरे क्षेत्र में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। उनकी गुणवत्ता में वृद्धि होगीष लोगों की नकारात्मक भावनाएं कम होंगी और अपराध की संख्या में भी कमी आएगी।
यह एक तरह का योग वैज्ञानिक प्रयोग था। इसमें उस समय अमेरिका की कुल जनसंख्या के आधार पर लगभग 7000 योग साधक 2007 से 2010 तक नियमित ध्यान में रहे और ध्यान की प्रक्रिया द्वारा अर्जित ऊर्जा का संप्रेषण विश्व के कल्याण के लिए करते रहे।
इस प्रयोग के आश्चर्यजनक नतीजे सामने आए। अपराध की दर में लगभग 20% से अधिक कमी आयी और उस क्षेत्र के लोगों की नकारात्मकता में भी कमी आयी।
इस तरह के योग आधारित प्रयोग को 'महर्षि प्रभाव' कहा गया।
#SPJ3
Answer:
Explanation:
land