Hindi, asked by aarushbansiwal, 7 months ago

Q.4) वाक्य में प्रयुक्त सार्थक शब्द कहलाते हैं
a) पद
b) सर्वनाम
c) क्रिया
d) संज्ञा​

Answers

Answered by aroranishant799
2

Answer:

इसका सही उत्तर a) पद है|

Explanation:

वर्णों के अर्थपूर्ण समूह को शब्द कहते हैं, लेकिन जब इसका प्रयोग वाक्य में होता है तो यह व्याकरण के नियमों से बंधा होता है और इसका रूप भी बदल जाता है। जब किसी वाक्य में किसी शब्द का प्रयोग होता है तो उसे शब्द के स्थान पर पद कहते हैं। संज्ञा एक ऐसा शब्द है जो किसी व्यक्ति के गुण, धर्म, स्वभाव, स्थान, वस्तु आदि और नाम का बोध कराता है। वाक्य में शब्द प्रयुक्त होने पर पद कहलाता है।

#SPJ2

Similar questions