Q.43: मिश्रधातु किसे कहते हैं? इनके बनाने के उद्देश्यों का वर्णन करो।
उत्तर : मिश्रधातु (Alloys)- किसी धातु का किसी अन्य धातु या अधातु के साथ मिलाकर बनाया गया संगामी मिश्रण, मिश्रधातु कहलाता है। जैसे-टांके में कलई तथा सीसा समान मात्रा में मिलाया जाता है। उदाहरण के लिए स्टेनलेस स्टील, टांका, पीतल, कांसा बैल मैटल आदि सभी मिश्रधातुएं हैं।
मिश्रधातुओं के उपयोग–
कठोरता बढ़ाने के लिए-लोहे में कार्बन की मात्रा मिलाकर स्टेनलेस स्टील बनाया जाता है जो लोहे से अधिक कठोर होता है। सोने में तांबा तथा चांदी में सीसा मिलाने से उनकी कठोरता अधिक हो जाती है। ड्यूरेलियम एलुमिनियम से बना मिश्रधातु है जो अत्यधिक कठोर होता है।
शक्ति बढ़ाने के लिए-इस्पात, ड्यूरेलियम आदि मिश्रधातु कठोर होने के कारण शक्तिशाली भी होते हैं।
संक्षारण रोकने के लिए-जैसे स्टैनलेस स्टील, लोहे तथा जिंक से बनी मिश्रधातु आदि पर जंग नहीं लगता।
ध्वनि उत्पन्न करने के लिए-तांबे तथा कलई से बनाई गई मिश्रधातु बैलमैटल होती है जिससे अधिक ध्वनि उत्पन्न हो जाती है।
गलनांक कम करने के लिए-जैसे रोज-मैटल मिश्रधातु है। इसका गलनांक कम होता है। यह बिस्मथ कलई – और सीसे से बनती है।
उचित सांचे में ढालने के लिए-कांसा तथा टाइप मैटल।
रंग परिवर्तन के लिए– तांबे तथा एलमिनियम से बनी एलमिनियम बांज मिश्र धातु का सुनहरी रंग होता है।
घरेलू उपयोग-घरों, कारखानों, दफ्तरों में सभी जगह मिश्रधातुओं का उपयोग होता है जैसे घर के बर्तन, अलमारी, पंखे, फ्रिज, आभूषण आदि में मिश्रधातुओं का उपयोग होता है।
Answers
Answered by
0
Answer:
gifffgdhhdhfgdtsyrggtsyrtiitgkhljlsjdkshjsgiskshxjswujhxcwiyxygfhdydjhdtsifvsyeisVAgdidGAbdKristopher and I don't know what I pt got no money to get a chance to get a chance to get a chance to get
Similar questions