Q.5) निम्नलिखित शब्दों में उपसर्ग/प्रत्यय और मूल शब्द अलग कीजिए ।
(i) प्रभाव
(ii) पढ़ाकू
(iii) भरपूर
(iv) बंधन
Plz answer fast I will do mark as brainliest.
Answers
Answer:
1.प्र=उपसग, भाव=मूलशबद
2.पढ =मूलशबद, अकू=प्रतयय
3.भर=मूलशबद, पूर =प्रतयय
4.बं=उपसग, धन=मूलशबद
निम्नलिखित शब्दों में उपसर्ग/प्रत्यय और मूल शब्द अलग कीजिए ।
(i) प्रभाव : प्र + भाव
प्र : उपसर्ग
(ii) पढ़ाकू : पढ़ + आकू
आकू : प्रत्यय
(iii) भरपूर : भर + पूर
भर : उपसर्ग
(iv) बंधन : बंध + अन
अन : प्रत्यय
व्याख्या :
उपसर्ग वे शब्दांश होते हैं, जो किसी शब्द की शुरुआत में लगाये हैं। इन शब्दांशों का स्वतंत्र रूम में तो कोई अर्थ नही होता लेकिन किसी शब्द की शुरुआत में ये शब्दांश लगाने से वो शब्द विशेषण युक्त बन जाता है, या उस शब्द का अर्थ बदल जाता है।
‘प्रत्यय’ वे शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते हैं। इस कारण उस शब्द का या तो अर्थ पूरी तरह बदल जाता है अथवा शब्द के अर्थ को एक विस्तार मिलता है।