Hindi, asked by ayandshah2010, 1 month ago

Q.5अ) परिषद पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए : पशु-पक्षी जहाँ जन्म लेते है , उस देश को प्रेम करते है । जंगल में पैदा हुए किसी जानवर को आप पिंजरे में बंद कर सकते है । उसे लाख आराम पहुँचाने की कोशिश कर सकते हैं, पर वह सुखी नहीं हो सकता | उसे तो जंगल ही प्यारा लगता है और पंखी ही आकाश में उड़ना पसंद करता है। पिंजरे में बंद करने से कदापि सुखी नहीं हो सकता क्योंकि उसका देश तो खुला आकाश , पेड़ों की शाखा में बनाया गया नीड़ है। वहाँ धूप वर्षा और ठंड की कठिनाई सहकर भी सुखी रह सकता है । प्रश्न: 3) प्रस्तुत परिच्छेद में पंखी का घर बताइए |​

Answers

Answered by Dhumit
0

Answer: पशु-पक्षी जहाँ जन्म लेते हैं, उस देश को प्रेम करते हैं। जंगल में पैदा हुए किसी जानवर को भी आप पिंजरे में बंद कर सकते हैं, उसे लाख आराम पहुँचाने की कोशिश कर सकते हैं, पर वह सुखी नहीं हो सकता।

Explanation:

Similar questions