Hindi, asked by Varunmonster1, 7 months ago

Q.6.जवान बेटे के मरने पर कितने दिन का सूतक होता है?
(क) बारह दिन का
(ख) तेरह दिन का
(ग) दस दिन का
(घ) इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by pd92719
15

Answer:13 days ka

Please mark me as brainlist.

Answered by aroranishant799
1

Answer:

एक जवान बेटे की मृत्यु पर सूतक के तेरह दिन हैं।

सही विकल्प (ख) तेरह दिन का है|

Explanation:

जवान बेटे के मरने पर तेरह दिन का सूतक होता है यदि माता की मृत्यु के दस दिनों के भीतर पिता की भी मृत्यु हो जाती है, तो पिता की मृत्यु के दिन से पूरे दस दिनों को सूतक काल माना जाता है। यदि किसी कारणवश मृत्यु के दिन दाह संस्कार न हो सके तो भी सूतक काल मृत्यु के दिन से ही गिना जाएगा। अग्निहोत्र करने वालों के लिए सूतक काल केवल दस दिनों के लिए माना जाएगा। तेरह दिनों तक अशुद्ध रहने की इस अवस्था को सूतक कहते हैं। सूतक के प्रति समाज में यह धारणा फैल गई है कि इस स्थिति में उस परिवार का प्रत्येक सदस्य और सब कुछ अशुद्ध है। इन सदस्यों के हाथ से ली गई चीजों को खाने-पीने से व्यक्ति की धार्मिक आस्था नष्ट हो जाती है और वह पाप का भागीदार बन जाता है।

#SPJ2

Similar questions