Q.7.भगवान को पाकर किसका जीवन सफल हो जाता है?
(क) गरीबों का
(ख) भक्तों का
(ग) गोपियों का
(घ) पीड़ितों का
Answers
Answered by
4
भगवान को पाकर भक्तों का जीवन सफल हो जाता है।
Answered by
1
Answer:
(ख) भक्तों का
Explanation:
दूसरे पद में भगवान की अपार उदारता, कृपा और उनके समदर्शी स्वभाव का वर्णन है। रैदास कहते हैं कि भगवान ने नामदेव, कबीर, त्रिलोचन, सधना और सैनु जैसे निम्न कुल के भक्तों को भी सहज-भाव से अपनाया है और उन्हें लोक में सम्माननीय स्थान दिया है।
कहने का तात्पर्य यह है कि भगवान् ने कभी किसी के साथ कोई भेद-भाव नहीं किया।
Similar questions