Social Sciences, asked by mycal31874, 5 months ago

Q.9साइमन कमीशन भारत क्यों भेजा गया था?
0 भारतीय संवैधानिक मामले को देखना और सुधार का सुझाव देना
0 भारतीय परिषद के सदस्यों को चुनने के लिए
0 सरकार और कांग्रेस नेताओं के बीच विवादों का निपटारा करना
O एक सरकारी संगठन की स्थापना करना​

Answers

Answered by Anonymous
1

साइमन कमीशन भारत क्यों भेजा गया था?

0 भारतीय संवैधानिक मामले को देखना और सुधार का सुझाव देना ✔✔

0 भारतीय परिषद के सदस्यों को चुनने के लिए

0 सरकार और कांग्रेस नेताओं के बीच विवादों का निपटारा करना

O एक सरकारी संगठन की स्थापना करना

Explaination :

साइमन आयोग सात ब्रिटिश सांसदो का समूह था, जिसका गठन 8 नवम्बर 1927 में भारत में संविधान सुधारों के अध्ययन के लिये किया गया था और इसका मुख्य कार्य ये था कि मानटेंगयु चेम्स्फ़ो्द सुधार कि जॉच करना था| इसे साइमन आयोग (कमीशन) इसके अध्यक्ष सर जोन साइमन के नाम पर रखा गया था ।एक लचीले संविधान का निर्माण हो। किंतु इसमें एक भी भारतीय शामिल न होने के कारण इसका विरोध किया गया एवं गांधीजी के द्वारा " साइमन गो बैक " का नारा दिया गया|

___________________________

Fóllòw Më ❤

Similar questions