Hindi, asked by poddarkritika61, 7 days ago

Q. आपकी दो दिन की छुट्टी के लिए
प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
please help!​

Answers

Answered by ImperialGladiator
43

Q. आपकी दो दिन की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदया,

आधुनिक विद्यापीठ

तारीख - 16/08/21

[ विषय :- दो दिन की छुट्टी प्रदान हेतु पत्र]

महोदया,

सविनय निवेदन है की मैं आपके विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र हूं। मुझे पिछले तीन दिनों से तेज बुखार। डॉक्टर ने दवाई देने के साथ - साथ दो दिन का आराम फरमाने को कहा है। इसलिए आप मुझे दो दिन की छुट्टी का कृपा करें।

अतः मेरी इस विनती को स्वीकार करे, मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र,

मोहन कुमार।

Answered by Anonymous
59

Answer:

आवश्यक पत्र :-

दिनांक - 26//08//2021

सेवा में,

श्रीमान प्राधानाचार्य,

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

सरायमीर, आजमगढ़

विषय - दो दिन के अवकाश हेतु पत्र।

महोदय्,

सविनय निवेदन है कि मैं प्रार्थी @LoveYouHindi आपके विद्यालय कक्षा आठवीं का छात्र हूँ।मुझे कल रात से तीव्र ज्वर आ रहा है।जिसके कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूं। चिकित्सक महोदय ने मुझे दो दिन के विश्राम के लिये सलाह दी है।

अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे दो दिन की अवकाश देने की कृपा करें। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य

@LoveYouHindi

कक्षा - आठवीं (ब)

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अधिक जानकारी :-

औपचारिक पत्र का प्रारूप

  • ↠ दिनांक
  • ↠ सेवा में,
  • ↠ प्रधानाचार्य,
  • ↠ विद्यालय का नाम व पता...
  • ↠ विषय- (पत्र लिखने के कारण)।
  • ↠ महोदय जी,
  • ↠ पहला अनुच्छेद …
  • ↠ दूसरा अनुच्छेद …
  • ↠ आज्ञाकारी/आज्ञाकारिणी शिष्य/शिष्या,
  • ↠ क० ख० ग०
  • ↠ कक्षा ...

औपचारिक पत्र क्या है-

.. औपचारिक पत्र वह पत्र होते हैं. जिन्हें कोई व्यक्ति किसी सरकारी कार्य, कार्यलय के कार्य, और व्यावसायिक कार्य के उद्देश्य की पूर्ति के लिए लिखता हैं. औपचारिक पत्र में शिकायत पत्र, आवेदन पत्र, अवकाश पत्र, विभिन्न सरकारी कार्य के सरकारी विभागों को लिखे गए पत्र, सुचना पत्र, सुधार पत्र आदि शामिल होते हैं। ..

इसमें मुख्यतः तीन प्रकार के पत्र आते हैं।  

  • ➲ सरकारी पत्र,
  • ➲ अर्ध सरकारी पत्र,
  • ➲ व्यवसायिक पत्र।

पत्र लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए|

  • ➺ 1. पत्र संक्षिप्त  होना चाहिए|
  • ➺ 2.  पत्र की भाषा सरल होनी चाहिए|
  • ➺ 3. पत्र में अपेक्षाकृत कम लंबे वाक्य लिखने चाहिए|
  • ➺ 4. पत्र में दी गई सूचनाएँ क्रमबद्ध होनी चाहिए|
  • ➺ 5. पत्र में अनावश्यक बातों को लिखने या किसी बात के दोहराव से बचना चाहिए|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित अन्य प्रश्न :-

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को 3 दिन की छुट्टी का प्रार्थना पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/35891063

Similar questions