Hindi, asked by agarwalnitin003, 1 month ago

Q. अनिल एक फोटो की ओर इशारा करके कहता है उसका पिता मेरी माता का इकलौता पुत्र है यह फोटो किसका है ?

A. अनिल का

C. पुत्र का

B. भाई का

D. पिता का​

Answers

Answered by divyameher00
1

Answer:

किसी फोटो की और संकेत करते हुए दिनेश ने कहा इसका पिता मेरी माता का इकलौता पुत्र है वह फोटो किसकी है। ब्याख्यात्मक हल -(A):- दिनेश की माँ का इकलौता पुत्र दिनेश ही है अतः वह फोटो दिनेश के पुत्र की है।

Explanation:

If it is right than make me brainlist

Answered by franktheruler
1

अनिल एक फोटो की ओर इशारा करके कहता है उसका पिता मेरी माता का इकलौता पुत्र है यह फोटो पुत्र का है

सही विकल्प है विकल्प ( C ) पुत्र का

  • पूछा गया प्रश्न एक पहेली है।
  • अनिल जो फोटो दिखाकर कहता है कि इस फोटो वाले व्यक्ति का पिता मेरी मां का इकलौता पुत्र है, उस फोटो वाले व्यक्ति का पिता अनिल की मां का इकलौता पुत्र है अर्थात अनिल की मां की संतान एक बेटा ही है और वह अनिल है, अतः जो व्यक्ति फोटो में है वह अनिल का पुत्र हुआ।
  • पहेलियां हल करने से हमारा मनोरंजन तो होता ही है हमारे दिमाग का विकास भी होता है। हम अनेक बार टेलीविजन देखकर या मोबाइल फोन से उकता जाते है तो पहेलियां बूझना हमें कुछ नया कार्य लगता है।
  • हमें बच्चो को भी पहेलियों की पुस्तके खरीद कर देनी चाहिए जिससे वे ज्ञान भी प्राप्त कर सके तथा उनका समय भी नष्ट न हो।
  • एंट्रेंस एग्जाम में पहेलियों पर आधारित अनेक प्रश्न पूछे जाते है इसलिए परीक्षा की दृष्टि से भी पहेलियां बूझना महत्वपूर्ण है।

#SPJ2

Similar questions