Hindi, asked by sandeepkourav998877, 17 days ago

Q चौके के गोले को भावार्थ है :- (अ) नए जीवन का उदय (ब) वातावरण में नर्मी (स) भोजन के लिये तैयार होना (द) वातावरण में शुष्कता ​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (ब) वातावरण में नर्मी

स्पष्टीकरण ⦂

✎...  चौके गीले होने का तात्पर्य यह है कि वातावरण में नर्मी है।

कवि कहता है कि सुबह के समय आकाश चारों तरफ धुंध छाई होने के कारण मटमैला व नमी-नमी भरा पवित्र सा दिखाई देता है।

‘ऊषा’ कविता में कवि शमशेर बहादुर सिंह कहा है कि भोर के समय के जो जब चारों तरफ धुंध छायी होती है, और सूरज का प्रकाश पूरी तरह से फैला नही होता तो आकाश बिल्कुल ऐसा दिखायी देता है, जैसे राख से लिखा हुआ चौका हो। गाँव के घरों में सुबह-सुबह राख से लीपा हुआ चौका जिस तरह से मटमैला और पवित्र दिखायी देता है, उसी तरह आकाश दिखायी दे रहा है।

लेखक ने भोर के समय काल का वर्णन करके आकाश की स्थिति की उपमा चूल्हे से करके वातावरण में नर्मी की ओर संकेत किया है।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions