Social Sciences, asked by rm4400236, 5 months ago

Q) गैलेक्सी क्या है?​

Answers

Answered by DepressedArmygirl
69

In hindi:मन्दाकिनी या गैलेक्सी, असंख्य तारों का समूह है जो स्वच्छ और अँधेरी रात में, आकाश के बीच से जाते हुए अर्धचक्र के रूप में और झिलमिलाती सी मेखला के समान दिखाई पड़ता है। यह मेखला वस्तुत: एक पूर्ण चक्र का अंग हैं जिसका क्षितिज के नीचे का भाग नहीं दिखाई पड़ता। ... ब्रह्माण्ड में सौ अरब गैलेक्सी अस्तित्व में है।

in english:Galaxies are sprawling systems of dust, gas, dark matter, and anywhere from a million to a trillion stars that are held together by gravity. Nearly all large galaxies are thought to also contain supermassive black holes at their centers.

hope it should helpa u buddy...

Answered by target2k25
1

hy there

Ur answer

गैलेक्सी को हिंदी में मंदाकिनी कहते हैं. हाँ, थोड़ा बहुत तो आप गैलेक्सी के बारे में जानते ही होंगे लेकिन क्या आपको गैलेक्सी का एग्जैक्ट मीनिंग पता है?

आप शायद कहेंगे कि गैलेक्सी तो ब्रह्मांड को ही कहते हैं तो बस आप यहीं पर आकर गलती करते हो,

कई लोगों को ब्रह्मांड का कांसेप्ट क्लियर नहीं है.

लेकिन आज आप यह आर्टिकल पढ़कर यह जान जाएंगे कि आखिर गैलेक्सी कहते किसे हैं (what is galaxy in hindi), साधारण भाषा में.

क्या हैं गैलेक्सी (galaxy in hindi)

गैलेक्सी असंख्य तारों, धूल, dark matter और इंटरस्टेलर गैस का एक समूह है,

जो एक दूसरे से गुरुत्वाकर्षण शक्ति के द्वारा जुड़े रहते हैं.

चलिए मैं आपको थोड़ा और आसानी से समझाने का प्रयास करता हूं.

शुरुआत करते हैं अपने सौरमंडल से, जिसमें हमारा एक सूर्य है जो कि एक तारा है.

और इसके चारों ओर ग्रह और उसके उपग्रह चक्कर लगा रहे हैं.

अब यह तो हुआ हमारा सौरमंडल.

अब हमारे सौरमंडल के आस-पड़ोस में हमारे सौरमंडल जैसे ही और भी कई सारे तारे और तारामंडल स्थित है.

और उनके भी आस पड़ोस में कई सारे तारामंडल और उनके पडोस में भी कई सारे तारे मौजूद है,

ये पूरी व्यवस्था जिस में स्थित है उसे हम गैलेक्सी कहते हैं.

जिस गैलेक्सी में हमारा सौर मंडल स्थित है.

उसका नाम है मिल्की वे गैलेक्सी (milky way galaxy in hindi).

जिसे हिंदी में आकाशगंगा मंदाकिनी कहते हैं.

अभी भी नहीं समझ पाए, गैलेक्सी, असंख्य तारों का समूह है,

जो रात के अँधेरे में जब आसमान साफ़ होता हैं तब अर्धचन्द्राकार रूप में उसके तारे, ग्रह और उपग्रह हमें दिखाई पड़ता है.

यह एक झिलमिलाती हुयी मेखला की तरह दिखाई देती हैं,

इसलिए इसे दुग्ध मेखला भी कहते हैं. यह मेखला वस्तुत: एक पूर्ण चक्र का अंग हैं जिसका क्षितिज के नीचे का भाग नहीं दिखाई पड़ता.

भारत में इसे मंदाकिनी, स्वर्णगंगा, स्वर्नदी, सुरनदी, आकाशनदी, देवनदी, नागवीथी आदि भी कहते हैं.

एक रिसर्च बताती हैं कि हमारे इस obersevable universe में कुल 200 अरब से भी ज्यादा गैलेक्सी मौजूद हैं.

और इन गैलेक्सी में कुल इतने तारे मौजूद हैं जितने की हमारे इस पृथ्वी पर रेत के कण भी मौजूद नहीं हैं.

जिस गैलेक्सी में हम रहते हैं, उसे आकाशगंगा या milky way कहते हैं.

नीचे इमेज में आप देख सकते हैं एक गैलेक्सी के चित्रण को….

Similar questions