India Languages, asked by brainlybestapp, 2 months ago

Q. कहानी जिसमें नैतिक शिक्षा, ईमानदारी, मानवता है।

Please write a short story
एक छोटी कहानी लिखिए​

Answers

Answered by queen423
1

Answer:

दो मित्र और रीछ :-

एक बार दो मित्र इकटठे व्यापार करने घर से चले. दोनों ने एक – दूसरे को वचन दिया कि वे मुसीबत के समय एक – दूसरे की सहायता करेंगे. चलते – चलते दोनों एक भयंकर जंगल में जा पहुंचे.

जंगल बहुत विशाल तथा घना था. दोनों मित्र सावधानी से जंगल में से गुजर रहे थे. एकाएक उन्हें सामने से एक रीछ आता हुआ दिखाई दिया. दोनों मित्र भयभीत हो गये. उस रीछ को पास आता देखकर एक मित्र जल्दी से पेड़ पर चढ़कर पत्तो में छिप कर बैठ गया. दूसरे मित्र को वृक्ष पर चढ़ना नहीं आता था. वह घबरा गया, परन्तु उसने सुना था कि रीछ मरे हुए आदमी को नहीं खाता. वह झट अपना साँस रोक कर भूमि पर लेट गया.

रीछ ने पास आकर उसे सूंघा और मरा हुआ समझकर वहां से चला गया. कुछ देर बाद पहला दोस्त पेड़ से नीचे उतरा. उसने दूसरे मित्र से कहा- ” उठो दोस्त, रीछ चला गया. यह तो बताओ कि उसने तुम्हारे कान में क्या कहा था ?. भूमि पर लेटने वाले मित्र ने कहा कि रीछ केवल यही कह रहा था कि स्वार्थी मित्र पर विश्वास मत करो.

पढ़े : दोस्ती का विश्वास

Moral of The Story : मित्र वही है जो विपत्ति में काम आये और स्वार्थी मित्र से हमेशा दूर रहो. असली दोस्त की परीक्षा तो तभी होती है जब हम मुसीबत में होते है. सुखी समय में तो हर कोई अपना मित्र ही नजर आता है. इसलिए जीवन में कभी भी स्वार्थी लोगो के साथ दोस्ती ना करे. जिस भी इंसान को आप अपना मित्र बनाते है उसे पहले जरुर आजमा ले.

Explanation:

mark it as ★BRAINLIEST★

hope it helps you

Similar questions