Q."पर्दा" किसका प्रतीक है ?
Answers
Answered by
1
Answer:
मुहल्ले में चौधरी पीरबख्श की इज्ज़त थी । इज्ज़त का आधार था, घर के दरवाजे़ पर लटका पर्दा । भीतर जो हो, पर्दा सलामत रहता । कभी बच्चों की खींचखाँच या बेदर्द हवा के झोंकों से उसमें छेद हो जाते, तो परदे की आड़ से हाथ सुई-धागा ले उसकी मरम्मत कर देते ।
Answered by
0
पर्दा समाज में मान-सम्मान और घर की इज्जत का प्रतीक है।
व्याख्या :
- यशपाल की कहानी ‘पर्दा’ दरअसल मध्यवर्गीय समाज की कहानी है।
- समाज में कुछ लोगों हमेशा अमीर होने का दिखावा करते हैं।
- ऐसे लोग अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद दिखावे की जीवन शैली जीते हैं।
- ये लोग अपनी गरीबी को छुपाते है। वे न तो अमीर की श्रेणी में आ पाते हैं न ही खुद को गरीब दिखाना पसंद करते हैं।
- इस कहानी में पर्दा उसी दिखावे की जीवन शैली के पीछे को सच को ढकने का प्रतीक है।
- चौधरी पीरबख्श की आर्थिक हालत अच्छी नही थी, लेकिन उन्होंने पर्दे से अपनी घर के हालातों को ढक रखा था।
- लेकिन जब उनके घर से पर्दा हटा तो सबको उनकी असली हालत का पता चल गया।
Similar questions
English,
2 months ago
Social Sciences,
2 months ago
English,
2 months ago
English,
5 months ago
English,
11 months ago