Hindi, asked by ishan006002, 2 days ago

Q - शीत ऋतु पर कविता

Answers

Answered by vs3127130
2

Explanation:

सर्दी पर कविता – Poem on Winter Season in Hindi

विषय सूची

ठंड पर कविता

किट किट दांत बजाने वाली,

आई सर्दी आई।

भाग गये सब पतले चादर,

निकली लाल रजाई।

दादा, दादी, नाना, नानी,

सब सर्दी से डरते।

धूप सेंकते, आग तापते,

फिर भी रोज ठिठुरते।

Answered by chhayabajpai710
2

Explanation:

गयी है गर्मी सर्दी आयी ठंडा-ठंडा मौसम लायी सूरज की तपिश को ठंडा कर दे ऐसी देखो धुंध है छायी, गयी है गर्मी सर्दी आयी ठंडा-ठंडा मौसम लायी।

देर सुबह तक सोते हैं सब जल्दी कोई न उठता है, सर्द हवाएं जो छू जायें एक करंट सा लगता है, जम कर फिर खूब होती है बदन पे कपड़ों की लदाई ...

Similar questions