Q - शीत ऋतु पर कविता
Answers
Answered by
2
Explanation:
सर्दी पर कविता – Poem on Winter Season in Hindi
विषय सूची
ठंड पर कविता
किट किट दांत बजाने वाली,
आई सर्दी आई।
भाग गये सब पतले चादर,
निकली लाल रजाई।
दादा, दादी, नाना, नानी,
सब सर्दी से डरते।
धूप सेंकते, आग तापते,
फिर भी रोज ठिठुरते।
Answered by
2
Explanation:
गयी है गर्मी सर्दी आयी ठंडा-ठंडा मौसम लायी सूरज की तपिश को ठंडा कर दे ऐसी देखो धुंध है छायी, गयी है गर्मी सर्दी आयी ठंडा-ठंडा मौसम लायी।
देर सुबह तक सोते हैं सब जल्दी कोई न उठता है, सर्द हवाएं जो छू जायें एक करंट सा लगता है, जम कर फिर खूब होती है बदन पे कपड़ों की लदाई ...
Similar questions