Hindi, asked by kej, 11 months ago

Q ydi aap badae bhai/bahn hothe tho apki chote bhai ya bahn ka prathik kya bumika hogi?

Answers

Answered by missmaahi10
92

Answer:

<font color= "red">Hey mate answer of your question is given below by me..

Explanation:

Ydi mai bdi bahan hoti to mera mere bhai bahan ke prati yah bhumika hoti ki mai unki dekhbhal karti.

Unko pdhati

Unko achchhi baate btati..

I hope it can help you..

Answered by Anonymous
5

Answer: नमस्ते !!!

बहुत ही अच्छा प्रश्न किया है । शुक्रिया ☺

______________________________

अगर मैं बड़ा भाई या बड़ी बहन होती तो छोटे भाई बहन के प्रति बहुत सारे भूमिका होती ।

उन्ही निम्नलिखित प्रमुख भूमिकयो का विवरण मै यहाँ अपने छोटे हाथों से देता हूं ।

(1) संस्कारी बनाना ★

मेरा सबसे पहला भूमिका होता की उनमे संस्कार का विकास करू ,उनके अच्छे संस्कार के लिए , मै उनपे बहुत धयान देता , जैसा की हम सब जानते है आज के युग में लोग किस तरह कैसे हो गए है , उनमे कोई संस्कार ही नही , जैसे तैसे जीवन को बर्बाद कर देते है । अगर संस्कार आएंगे तो ही वे एक अच्छे इंसान बन सकते है ,दुसरो की आदर करेंगे ।एक और चीज़ आज के युवाओं में (प्यार ) जो आज का फैशन बना हुवा है युवाओं में , इस उम्र में प्यार नाम की कोई चीज़ नही होती है , लेकिन लड़के लड़की एक दूसरे के तरफ आकर्षित होने की प्रकिया को ही प्यार मान बैठते है , और उनका जीवन बर्बाद हो जाता है , इस उम्र का प्यार में धोखा मिलना स्वभाविक है , इस तरह से मेरे अनुसार सबसे पहले संस्कार का विकास सबसे पहले जरुरत, या तो दो थप्पड़ मार के ही संस्कार आ जाये तो मेरे लिए अच्छा होगा , भले ही तब मेरा भाई बहन मुझे उस समय बुरा समझे , लेकिन उसका अगर जीवन सुधर जायेगा , और यही मेरे लिए बहुत बड़ी कामयाबी होगी ।

(2) शिक्षित बनाना ★

उनको शिक्षित बनाना ही मेरा जिमेवारी है , उन्हें डाँटकर , पीटकर , दुलारकर एक अच्छा समाजसेवी बनाना ताकि देश के लिए कुछ कर सके कही रहे तो अपना गुजारा कर सके , किसी भी बिचौलियों के हाथों ठगा न जाये । दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके ।

(3) दुनिया से कदम से कदम मिलाकर चलने की प्रेरणा देंना।★

खासकर लड़कियों को समाज में निचा समझा जाता है , उनमे एक प्रेरणा देता की तुम किसी से कम नही हो , अपने आप को कम मत समझो , सीर उठा कर जियो मै तेरे साथ हूं । किसी से मत डरो , अपना हक मांगना सिखाता , समाज में अपने हक़ के लिए लड़ना सिखाता ।

उसे ऐसा अनुवभव कराता की कोई तुम्हारे साथ है , अकेला मत समझो और मै उसके हर एक चीज़ों को जानकारी रखता ।

(4) नजदीक रखता अपने "★

मै अपने छोटे भाई बहन को अपने पास ही रखता और मै जिस रास्ते से गुजर चुका हूं ,उनके साथ बैठकर करता और अपने जीवन काल का अनुभव को बताता ताकि अगर मैंने जो गलती की आगे मेरे प्यारे भी नही कर सके । उन्हें हमेशा समीप रखता और पूरे दिन का उनका हिसाब लेता और पूरे दिन क्या किया बाटे पूछता , और बिना शरमाये सारी बातों को बताने को कहता । अगर गलत लगता उसे टोकता ।

(5) सारी जरूरतों को पूरा करने का कोसिस करता ★

अपने आप को इस बनाता की उनके जीवन की सारे जरूरतों पूरा कर सकू किसी तरह कुछ भी हो उनको जरूरतों को नजरअंदाज नही करता । चाहे जो भी करना पड़े । बस खुश रखता ।

और उन्हें feel कराता | " मै जो जी रहा हूं वजह तुम हो "

__________________________________

Similar questions