Hindi, asked by ny74643, 1 month ago

Q1:-
1. रेडियो समाचार की भाषा ऐसी हो
(1) जो समाचार वाचक आसानी से समझ सके। (2) जिसमे आम बोलचाल के शब्दो का प्रयोग हो ।
(3) जिसमे मुहावरो का प्रयोग हो । (4) जिसमे सामासिक पदों का प्रयोग हो ।
O1
2
O4​

Answers

Answered by harshitsaini0217
1

Answer:

1) जो समाचार वाचक आसानी से समझ सके।

Answered by bhatiamona
1

रेडियो समाचार की भाषा ऐसी हो

(1) जो समाचार वाचक आसानी से समझ सके।

(2) जिसमे आम बोलचाल के शब्दो का प्रयोग हो ।

(3) जिसमे मुहावरो का प्रयोग हो ।

(4) जिसमे सामासिक पदों का प्रयोग हो ।

सही जवाब :

(2) जिसमे आम बोलचाल के शब्दो का प्रयोग हो ।

व्याख्या :

रेडियो समाचार की भाषा ऐसी होनी चाहिए जिसमें आम बोलचाल के शब्दों का प्रयोग हो। रेडियो समाचार सभी वर्ग के लोगों द्वारा चुने जाते हैं, जिसमें आम वर्ग के लोग सबसे अधिक संख्या में होते हैं। इसलिए रेडियो समाचार की भाषा ऐसी हो जिसे आम वर्ग सहित हर वर्ग के लोग सरलता से समझ सके, तब ही रेडियो समाचार की सार्थकता है और उसकी प्रचार संख्या अधिक होगी बहुत अधिक कठिन शब्दों का प्रयोग करने से ना तो सुनने वाले की समझ में आएगा और ना ही समाचार का असली उद्देश्य पूरा हो पाएगा।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/12542591

(२) आर.जे. के लिए आवश्यक गुण लिखिए।

https://brainly.in/question/30073767

भारत में जनसंचार के माध्यम का विकास

Similar questions