Q1 आपके जिला के डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय में कुछ क्लर्कों की आवश्यकता है।अपनी नियुक्ति करने के लिये
उनकी सेवा में एक प्रार्थना पत्र में अपनी योग्यता का परिचय दो ।
Answers
डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय में क्लर्क के पद के आवेदन हेतु प्रार्थना पत्र
दिनांक – 25 अप्रेल 2020
सेवा में,
श्रीमान कमिश्नर महोदय,
डिप्टी कमिश्नर कार्यालय
कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)
विषय — क्लर्क की भर्ती के लिये आवेदन पत्र
महोदय,
दिनाँक 10 अप्रेल 2020 के ‘जनता दर्पण’ समाचार पत्र में दिये गये विज्ञापन के अनुसार डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में क्लर्क के पद के लिये स्नातक डिग्रीधारी व्यक्ति की आवश्यकता है। उपरोक्त पद के लिये मैं अपना आवेदन प्रस्तुत करता हूँ। मेरी शैक्षणिक योग्यता व अन्य विवरण इस प्रकार है।
नाम – अनिल भारद्वाज
पिता का नाम — श्री राम स्वरूप भारद्वाज
जन्म तिथि – 16 अगस्त 1988
आवासीय पता – A-94, शिव विहार, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)
शैक्षणिक योग्यता –
1. कांगड़ा विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम. कॉम.- 77% अंको के साथ - 2010-2012)
2. कांगड़ा विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (बी. कॉम) 80% अंकों साथ - 2006-2009)
3. हिमाचल शिक्षा बोर्ड से बारहवीं - 86% अंको के साथ - 2005)
4. हिमाचल शिक्षा बोर्ड से दसवीं - 75% अंको के साथ - 2003)
विशेष योग्यता —
1. कंप्यूटर परिचालन में एक वर्षीय डिप्लोमा
2. टाइपिंग (अंग्रेजी व हिंदी का ज्ञान)
3. टैली का ज्ञान
उपरोक्त योग्यताओं से संबंधित प्रमाणपत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं।
श्रीमान जी से अनुरोध है कि मुझे सेवा का अवसर प्रदान करें। मैं अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करने का वचन देता हूँ।
धन्यवाद ,
भवदीय ,
अनिल भारद्वाज ,
A-94, शिव विहार,
कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2370320
How to write an application for deputy commissioner officer for permission in hindi letter?