Q1 मीरा की शिक्षा-दीक्षा एवं वैवाहिक जीवन पर एक लेख लिखें।
Answers
Q1 मीरा की शिक्षा-दीक्षा एवं वैवाहिक जीवन पर एक लेख लिखें।
मीरा की शिक्षा-दीक्षा :
मीरा श्री कृष्ण की भक्त थी | उसकी भक्ति की कोई तुलना नहीं कर सकता | कृष्ण भक्ति की अनन्य प्रेम भावनाओं में अपने गिरधर के प्रेम में रंग राती मीरा का दर्द भरा स्वर अपनी अलग पहचान रखता है। कृष्ण के प्रति भक्ति-भावना मीरा में बचपन में ही हो गया था। किसी साधु से मीरा ने कृष्ण की मूर्ति प्राप्त कर ली थी। मीरा बाई भक्तिकाल की एक ऐसी संत हैं, जिनका सब कुछ कृष्ण के लिए समर्पित था। यहां तक कि कृष्ण को ही वह अपना पति मान बैठी थीं।
वैवाहिक जीवन : मीरा का विवाह राणा सांगा के पुत्र और मेवाड़ के राजकुमार भोज राज के साथ हुआ था | मीरा के पति की भोज राज दिल्ली सल्तनत के शाशकों के साथ एक संघर्ष में मृत्यु होगी थी |
मीरा ने अपने पति की मृत्यु के बाद , उन्होंने पूरी तरह से खुद को श्री कृष्ण को समर्पित कर दिया है और श्री कृष्ण की भक्ति ही अब उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य था -
मीराबाई के पद सुनकर उनकी भक्ति देखने को मिलती है | किस तरह वह सच्चे से दिल से उनकी भक्ति करती थी |