Q1. निम्नलिखित अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए :
(1) जिसमें दया न हो
(2)तीन मास में होने वाला
(3)जिसका पति मर गया हो
(4)जहाँ अनाथ रहते हों
(5)आदर करने योग्य
(6)जिस भूमि में कुछ पैदा नहीं होता
(7)एक माह में एक बार होने वाला
(8)मतदान करने वाला
(9)सौ वर्ष की अवधि
(10) ईश्वर में विश्वास रखने वाला
(11)जिसका भाग्य अच्छा ना हो
(12)रात में घूमने वाला
(13) विशाल ह्रदय वाला
(14)जल में जन्म लेने वाला
(15)दूसरों का भला करने वाला
(16) विश्वास के योग्य
(17)किसी को ना मारना
(18)जो सरलता से उपलब्ध हो
Answers
Answered by
2
Answer:
(1) निर्दयी
(2) त्रैमासिक
(3) विधवा
(4) अनाथालय
(5) आदरणीय
(6) बंजर
(7) मासिक
(8) मतदाता
(9) शताब्दी
(10) आस्तिक
(11) अभागा
(12) रात्रिभ्रमनी
(13) उदार
(14) जलचर
(15) परोपकारी
( 16) विश्वसनीय
(17) अहिंसा
(18) सुलभ
Hope it helps u....
Plz mark me as the BRAINLIEST.....…..
Similar questions