Science, asked by ksunil34719, 1 month ago

Q1 निमानलिखित में से किसको पढ़ार्थ का रूप नहीं माना जा सकता ?
(A)Air वायु
(B) Water जल
(C) Smell गंध
(D) Chair कुर्सी

Q2 निम्नलिखित में से कौन सा कथन पदार्थ की विशेषता के बारे में सही नहीं है ?
(A)एक पदार्थ के कण सभी दिशाओं में निरंतर गतिशील रहते हैं
(B)तापमान में वृद्धि के साथ कणों की गतिज ऊर्जा बढ़ती है
(C)सभी पदार्थ के कणों की गतिज ऊर्जा एक विशेष तापमान पर समान रहती है ।
(D)पदार्थ के कण अपने आप एक दूसरे में फैल जाते हैं।

Q3जब हम जल से भरे बीकर में कुछ क्रिस्टल पोटेशियम परमैंगनेट के डालते हैं तो कुछ समय बाद हम देखते हैं कि जल का रंग गुलाबी हो जाता है । एसा होने का कारण है :
(A)पोटेशियम परमैंगनेट के क्रिस्टलों का पिघलना
(B)क्रिस्टलों का ऊर्ध्वपातन
(C)विसरण
(D)इनमें से कोई नहीं

Q4 कुछ पदार्थों को उनके कणों के बीच आकर्षण के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया गया है। निम्नलिखित में से कौन सा सही व्यवस्था दर्शाता है?
(A)जल, वायु,आंधी
(B)वायु, चीनी, तेल
(C)नमक, जूस, वायु
(D)ऑक्सीजन, जल, चीनी

Answers

Answered by panthpatel1312
0

Answer:

(A)D

(B)B

(C)A

(D)A

i have doubt in B and C so ans care fully

Similar questions