Hindi, asked by satvikarora5, 6 months ago

Q1) दिए गए विकल्पों से अधि उपसर्ग युक्त विकल्प बताएँ *
अभ्यास
अध्यक्ष
अपयश
Q2) कवयित्री किसे साहिब मानती है ? *
ज्ञानी को
गुरु को
ईश्वर को
Q3)इक प्रत्यय के योग से बना सही शब्द बताएँ_____ *
शौकीन
रोजाना
ऐतिहासिक
Q4) शिव कहाँ वास करते हैं? *
हठी के योग में
कण-कण में
ज्ञानी में
Q5) सत् उपसर्ग से बनने वाला सही शब्द है ______ *
सादर
स्वदेश
सत्कर्म
Q6) किस विकल्प में आवट प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है *
सजावट
मिलावट
घबराहट
Q7)गोपी किससे ईर्ष्या करती है? *
कृष्ण से
कृष्ण की मुरली से
बलराम से
Q8) दिए गए समस्त पदों से अव्ययीभाव समास के विकल्प को चुनें____ *
कमलनयन
त्रिलोक
भरपेट
Q9) दिए गए विग्रह से बनने वाले समास का नाम बताएँ -----> पाँच आबों का समूह *
द्विगु समास
तत्पुरुष समास
कर्मधारय समास
Q10) काश ! मैं गीत गा सकता। ----->वाक्य भेद बताएँ *
विस्मयादिबोधक
संकेतवाचक
विधानवाचक
Q11) निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प अर्थालंकार का भेद नहीं है? *
रूपक अलंकार
यमक अलंकार
मानवीकरण अलंकार
Q12) संध्या सुंदरी परी -सी.... प्रस्तुत पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार पहचाने *
अनुप्रास अलंकार
यमक अलंकार
उपमा अलंकार
Q13) विस्मयादि बोधक वाक्यों में आश्चर्य,शोक,विस्मय,_______ आदि के भावों को व्यक्त किया जाता है | *
अगर और प्राय:
प्रेम और हर्ष
यदि और शायद
Q14)लेखिका की माँ के प्रति परिवार की श्रद्धा थी क्योंकि _______________________ *
वह सभी की बात गोपनीय रखती थीं।
वह घरबार संभाल लेती थीं।
वह झूठ बोल देती थीं।
Q15)दो बैलों की कथा के लेखक का नाम बताएँ| *
प्रेमचंद जी
महादेवी वर्मा जी
जयशंकर प्रसाद जी
Q16) "मैंने दो टोकरी कंडे फूँक डाले"------- प्रस्तुत वाक्य किसने किससे कहा *
लेखक ने सुमति से कहा
सुमति ने लेखक से कहा
लेखक ने भिक्षुक से कहा
Q17)हमें जीवन में किसके बीच संतुलन बनाए रखना चाहिए? *
इनमें से कोई नहीं
भोग और त्याग
सुख और दुख
Q18)नंद की गाय चराने के लिए कवि कौन कौन से सुख त्यागने के लिए तैयार हैं? *
प्राणों का मोह और सुख संपत्ति
तीनों लोगों का राज और अपना सर्वस्व
आठों सिद्धियों और नव निधियों का सुख
Q19) कवि पक्षी बनकर कहाँ बसेरा करना चाहते है ? *
बगीचे में
कदम्ब की डाल पर
पर्वत पर
Q20)किसके कारण संसार ईश्वर को भूल गया है? *
पक्ष- विपक्ष के कारण
गरीबी के कारण
अशिक्षा के कारण
Q21)वाक्य पूरा करें..... रसखान ब्रजभूमि के कांटेदार करील के________ के लिए करोड़ों________ का सुख न्योछावर कर सकते हैं| *
तीनो लोक , महलों
कुंजों , महलों
महलों , कुंजों
Q22)तिब्बत में किसके बारे में कोई कानून नहीं है ?यहाँ के लोग शाम के समय क्या पीकर मस्त रहते है ? *
व्यापर के बारे में , दूध
हथियार के बारे में , शराब
विवाह के बारे में, चाय
Q23)उमा के पिता व माता का नाम बताएँ | *
गोपाल प्रसाद,प्रेमा
रतन,प्रेमा
रामस्वरूप , प्रेमा
Q24)ललद्यद किस भाषा की कवयित्री है? इनकी काव्य शैली को क्या कहा जाता है? *
अवधी भाषा की, पद
कन्नड़ भाषा की , पद
कश्मीरी भाषा की , वाख
Q25) हीरा-मोती आपस में सींग मिलाकर क्यों उलझते थे ?ईश्वर ने बैलों को क्या नहीं दिया ? *
प्रेमवश , वाणी
जलन के कारण, घर
लड़ने के लिए , चारा

Answers

Answered by Prachi3405
0

Answer:

1. अध्यक्ष

2. ईश्वर को

3. ऐतिहासिक

4. कण-कण में

5. सत्कर्म

6. घबराहट

7.

Similar questions