Social Sciences, asked by manoranjanmn20, 2 months ago


Q1. Write the importance of the following dates...
a. 1727
b. 2014
c. 1975
d. 1926
e. 1876​

Answers

Answered by krishika24268
1

Answer:

18 नवंबर 1727 को गुलाबी नगरी की स्थापना पूर्व महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय (Maharaja Sawai Jai Singh II) ने की थी. अपनी बेजोड़ वास्तुकला के लिये विश्वप्रसिद्ध (World famous) जयपुर को 'जैपर' के नाम से भी जाना जाता है. प्रति वर्ष 18 नवंबर को जयपुर का स्थापना दिवस (Foundation Day) मनाया जाता है.

सोलहवीं लोक सभा के सदस्य 2014 के आम चुनाव के बाद चुने गए हैं जो कि 7 अप्रैल 2014 से 12 मई 2014 के मध्य 9 चरणों में संपन्न हुए थे। ये चुनाव भारतीय चुनाव आयोग द्वारा कराये गए। परिणाम 16 मई 2014 को आये।

25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक का 21 महीने की अवधि में भारत में आपातकाल घोषित था। तत्कालीन राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के कहने पर भारतीय संविधान की धारा 352 के अधीन आपातकाल की घोषणा कर दी। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था।

31 दिसंबर 1926 की तारीख इतिहास का एक महत्वपूर्ण पन्ना है जिस दिन 'नई दिल्ली' शहर का नामकरण हुआ था जिसे आज हम देश की राजधानी के नाम से जानते हैं। ... भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के उस काल के दस्तावेजों के अनुसार , 31 दिसंबर 1926 को सम्राट जार्ज पंचम ने आधिकारिक रूप से 'नई दिल्ली' नाम की घोषणा की।

1876-1878 का भीषण अकाल ( 1876-1878 का दक्षिणी भारत का अकाल या 1877 का मद्रास अकाल ) क्राउन शासन के तहत भारत में पड़ने वाला एक अकाल था। यह 1876 में एक गहन सूखे के बाद शुरू हुआ, जिसके परिणामस्वरूप दक्कन पठार में फसल खराब हो गई ।

Explanation:

hope this answer will help you

Similar questions